Tuesday, May 15, 2007

She

Composed on Jun 14, 1991
-----------------------------

वह आज चुप बैठी रही
सुबह से - जब उसने दूध गर्म करने को चढाया
दूध गर्म हुआ, उफान आया, और फैल गया
वह न उठी ।

छोटा बच्चा उसके पास आया - वह भूखा था
वह न उठी ।

पति ने खाना माँगा
वह खड़ा रहा - कुछ देर - और फिर चला गया ।

बच्चा भूख से कुछ देर रोया - और फिर सो गया
सूरज धीरे धीरे आसमान में चढ़ा और ढल गया ।

पर वह यूं ही बैठी रही; चुपचाप ।

वह सोचती रही न जाने क्या
कहीँ मानो उलझ गयी ।

घर भी चुप है
दीवारें सहमी सी हैं ।

शाम हो गयी है ।

बच्चा जग गया है और माँ के पास बैठा है
पति लौट आया है
वह भी पास ही बैठा है

सब इंतज़ार में हैं
वह उठे और चूल्हा फिर जले
कि फिर घर बोल उठे ।