तुमने कभी नहीं मानी मेरी बात ।
मैंनें तुमसे कहा था कि
कह दो इन लोगों से - हंसना छोड़ने को
पर तुमने तो रोते हुए लोगों को भी
हँसाने की योजनायें बनाईं ।
मैंनें कहा कि
तुम इन हवाओं को इतना मंद - मंद बहने से रोको
और कहो इनसे धूल उड़ाने को
जो लोगों की आंखों में भर जाये ।
पर आश्चर्य
तुमने तो आँधियों को भी
समझा बुझा कर
धीमे धीमे बहने को कहा ।
और मैंने चाहा था कि
तुम नदियों से कहो कि
वे बादलों की सहायता लें
और उफ़न कर तबाही मचायें ।
तब तुमने एक बार फिर
मेरी न मानी
और ज्यादा बादलों को
सूखे वाले इलाकों में भेज दिया ।
मैंने बच्चों की मासूमियत छीननी चाही
फूलों की खुशबु छीननी चाही
इंसानी रिश्तों को ख़त्म करना चाहा
धरती को बाँटना चाहा ।
और भी न जाने क्या क्या
अरमान थे मेरे
पर अफसोस
तुमने मेरा कभी भी साथ न दिया ।
इसलिये ऐ मेरी जिंदगी
में आज
तेरी सारी अच्छाई के साथ
तेरी ह्त्या कर रहा हूँ ।
composed on : April 08, 1993