Thursday, June 07, 2007

The Owl on Banyan Tree


उस रात
गहरे अँधेरे में
सन्नाटे को अचानक तोड़कर
चीखने के बाद
बरगद पर बैठने वाला उल्लू
चुपचाप आंखें बंद कर बैठा है ।


कहते हैं
कि उस रात
उसने जो भी देखा
वह बहुत ही भयावह था ।


एक आदमी
दबे क़दमों से पेड़ के नीचे आया
अपने हाथों से उसने
अपना चेहरा उतारा
फिर सिर ऊपर कर
आसमान की ओर देखा ।


और बस
तभी बरगद पर बैठने वाला
उल्लू चीख पड़ा
और उसने अपनी आँखें बंद कर लीं ।