Wednesday, September 29, 2010

Yah Kashmir Hamara Hai - This is Our Kashmir !

एक चोट लगी है प्यारों
हिन्दुस्तान के सीने में
गर्म हवाओं के थपेड़े
फिर से देखो आए हैं ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

सुलग उठा कश्मीर हमारा
वो ले जाने की बातें करते हैं
हो जाओ खड़े ऐ वतन वालों
दुश्मन ललकारा करते हैं ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

कैलाश हमारा होता था
था मानसरोवर भी अपना
अब सर्द हवाओं में जाने वाले
बेगाने वहाँ कहलाते हैं ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

तक्षशिला के विद्यामंदिर में
चाड़क्य पढ़ाया करता था
सन सैंतालिस में बाँट लिया
याद बहुत अब आती है ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

ननकाना साहिब छूट गया
आँखें गीली रहती हैं
गन्धार हमारा होता था
यह सिंधु अभी भी कहती है ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

बापू ने कह भाई भाई
देश विभाजन स्वीकार किया
शांति कहाँ पर उतने से
बन दुश्मन भाई खड़ा हुआ ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

कश्मीर हमारा है देखो
बात बहुत बढ़ आई है
आज हिमालय की घाटी में
अलगाव की ज्वाला आई है

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

यह देखो नूर जो फैला है
हज़रतबल में मौला का
क्या इसे बेगाना कर दें
मौसम आएगा रोने का ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

ईसा का प्रेम सिखाने वाले
गिरिजाघर ने भी बोला है
हिंदुस्तान नहीं बँट सकता
हिंदुस्तान नहीं बँट सकता ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

शंकराचार्य पहाड़ी पर
दर्शन करने जाने वालों
कह दो इन बेगानों से
हिन्दुस्तान नहीं मानेगा ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

पैगंबर साहब और हज़रत अली से
कहते हैं उनका खून जुड़ा था
शाह हमदान हज़रत ने देखो
दीन यहाँ फैलाया था।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

ये इबादतगाह हमारे
ये गुलिस्ताँ, ये डल के किनारे
हैं करोड़ों मुसलमाँ साथ हमारे
ये सब हमारे – ये सब हमारे ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

अमरनाथ को जाने वाले
कसम यही अब खाते हैं
हिंदुस्तान उठ आ जाएगा
अलगाव नहीं हम मानेगें ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।

अब बच्चा बच्चा जागेगा
यह कश्मीर हमारा है ।


To listen go to YouTube:
http://www.youtube.com/watch?v=ckd0_mBKQDk